image

About Me

Kheti ki baate.com  ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह ब्लॉग देश के उन करोड़ों Farmers, Farm Women, Agriculture Labours ,oa Unemployed Rural Youth को समर्पित है जो खेती तो करते हैं, पर इसको अलाभकारी व्यवसाय समझते हैं और किसी मजबूरी वश इस व्यवसाय से जुड़े हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से इस ‘मजबूरी’ को ‘मजबूती’ में यानी आपके  Passion में बदलने का काम करना है। हमेशा याद रखे कि जीतने वाला कोई अलग काम नही करता इनज हर काम को अलग तरीके से करता है। भारतीय कृषि में इसी तरीके को बदलने की जरूरत है ताकि खेती को भी अन्य व्यवसायों की तरह लाभकारी बनाया जा सके।

नमस्कार,

image

मेरा नाम  Dr. Jitendra Singh हैं। मैं वाराणसी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान Udai Pratap Autonomous College, esa 2004 ls Assistant Professor साथ ही,  राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित शोध परियोजना “Scientific Validation of Natural Farming” के Principal Investigator ( प्रधान अनुसंधानकर्ता ) के रूप में भी कार्य कर रहा हू।  मैं लगभग 20 o”kkZsa से अधिक समय से पिंट मिडिया ( हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, आज समाचार  पत्र ) के माध्यम से खेती-किसानी, पशुपालन, खाद्यान्न उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फलोंत्पादन, रेशमकीट पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, कृषि में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कृषि एवं ग्रामीण विकास आधारित विषयों में समय-समय पर देश के किसानों एवं ग्रामीणों को लाभकारी जानकारी देने का काम किया है। इस तरह से अब तक लगभग 250 से अधिक Articles News Paper esa Published हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त कुरूक्षेत्र, योजना, विज्ञान प्रगति, उद्यमिता, प्रतियोगिता दर्पण, खेती, फल-फूल, कृषि चयन जैसी Popular Magazines esa Articles के  माध्यम से खेती-किसानी एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित से जानकारी किसानों तक बखूबी पहॅुचाने का काम भी किया हूॅ। अब तक लगभग 120 से अधिक Articles Published चुके हैं।

इसके आतीरिक्त मैंने जनसंचार Radio/ T.V. के माध्यम से भी Farming Community में जागरूकता फैलाने का काम किया है, जिससे कृषि एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को सरल और प्रभावी ढंग से लोगो तक पहुंचाया है। Radio/ T.V.  की अब तक लगभग 40 से अधिक वार्ताएं वाराणसी के आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र से प्रसारित हो चुकी है।  

मेरा मानना है कि कृषि और किसान की उन्नति तभी संभव ह,ै जब Academic Knowledge (शैक्षणिक ज्ञान)  को Practical Experiences( व्यावहारिक अनुभवों ) के साथ जोड़ा जाए। इसके लिए ॅतपजपदह और इसवहहपदह  को माध्यम बनाकर अपने विचार, अनुभव और अनुसंधान परख दृष्टिकोण को व्यापक स्तर पर साझा करने का प्रयास किया जाएगा। यह ब्लॉग न सिर्फ खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि Students, Researchers ,oa Policy Makers के लिए भी उतना ही उपयोगी सिद्ध होगा।

आज Social Media का जमाना है। इसके माध्यम से, अब देश के किसानों से सीधे जुड़ने का समय आ गया है ,क्योकि सोशल मीडिया के जरिए किसान खेत की मेंड में बैठकर फसल बोने से लेकर मंडी भाव तक या फिर मौसम का हाल, सब कुछ मोबाइल से प्राप्त कर रहा है।

Educational Qualification

  • मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा High School ,oa Intermediate यूपी बोर्ड से किया।
    • B.Sc. (Ag. & A.H.) M. Sc. Ag. ( Agril. Extension)  C. S. Azad University of Agriculture & Technology, Kanpur से पूरा किया।
    • Ph. D (“kks/k dk;Z) Institute of Agricultural Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi से पूरा किया।
    • NET ( 2001) Indian Council of Agricultural Research, New Delhi से पास किया।

यह ब्लाग मैंने उन लोगांे की मदद के उददेश्य से शुरू किया है जो खेती में कुछ नया करना चाहते है, समाज में नई पहचान बनाना चाहते हैं और साथ में खेती से खूब पैसा भी कमाना चाहते हैं। आपको बता दूॅ, दुनिया में एक खेती ही ऐसा व्यवसाय है जो कभी बंद नही होगा।

यदि आपके लिए यह ब्लॉग थोडा भी उपयोगी साबित हो रहा हो, तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि प्रेरणा और उत्साह वर्धन के लिए Feedback जरूर दें। इसके अतिरिक्त यदि आाप कुछ पूछना चाहते हैं तो आाप हमें Kheti ki baate.com ब्लॉग पर सीधे mail  लिख सकते हैं।

Contact Information:
Mobile: +91 9889457109
Email: drsingh360@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *